फिल्म ‘सड़क’ का सिक्वल बनाने की पहल संजय ने कीः पूजा भट्ट

0
770

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने अपनी आगामी फिल्म ‘सड़क-2’ को लेकर कहा कि इस फिल्म की पहल संजय दत्त ने की है। उन्होंने बताया कि सड़क सिक्वल बनाने की इच्छा संजय दत्त ने मुझसे जाहिर की थी, जिसे मैंने महेश भट्ट और मुकेश भट्ट को बताई।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म पर काम शुरू हो गया है। पूजा ने कहा कि जल्द ही फिल्म की प्रोडक्शन हाउस कास्ट एण्ड क्रू की घोषणा करेंगी। सड़का का सिक्वल बनने पर और दुबारा से हिस्सा बनने पर बहुत खुश हूं। यह फिल्म मुझे 90 के दशक में फिर से ले जाएगी जब ऑर्गेनिग और लर्निंग फिल्में बना करती थी।

‘सड़क-2’ अगले साल 15 नवंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, जिसकी घोषणा तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर की थी।

उल्लेखनीय है कि थ्रिलर फिल्म ‘सड़क-2’ 1991 में आई ‘सड़क’ का सिक्वल है। इस फिल्म में पूजा भट्ट और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे जो कि ब्लाकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन पूजा के फिल्म निर्माता पिता महेश भट्ट ने ही की थी।