सहसपुर सीट से आर्येंद्र ने किशोर को दी एक और चुनौती

0
1113

पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय और आर्येंद्र के बीच की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही।उपाध्याय को सहसपुर से टिकट मिलने के बाद से ही आर्येंद्र कांग्रेस से खफा हैं और यह बात पार्टी हाईकमान अच्छे से जानती है।जहां एक तरफ पार्टी किशोर के नामांकन का उत्सव मना रही थी वहीं आर्येंद्र ने पार्टी को अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया था।

अब यह जंग और आगे बढ़ कर चुनावी मैदान तक आ गई है,और अब टक्कर आमने सामने की है। सोमवार को किशोर ने शक्ति प्रदर्शन के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र सहसपुर से रोड शो की शुरुआत कि लेकिन इसके साथ ही किशोर को एक बुरी खबर मिली की आर्येंद्र के वकील ने किशोर के नामांकन पत्र पर आपत्ति जताई है।आर्येंद्र शर्मा के वकील ने इस बात par आपत्ति जताई है कि किशोर के पैन कार्ड पर उनका नाम किशोरी लाल लिखा है।

आर्येंद्र के वकील की इस सिफारिश पर देर शाम तक सुनवाई होगी और इस पर निर्णय भी सुनवाई के बाद ही आएगा।गौरतलब है कि सहसपुर विधानसभा क्षेत्र शायद इस चुनाव का हाट सीट है।यह सीट शुरु से ही विवादित रही है पहले कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर,फिर आर्येंद्र के निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर और अब एक नया विवाद किशोर के पैन कार्ड पर गलत नाम को लेकर।

रोड शो के दौरान किशोर से  यह पूछने पर कि अब वह क्या करेंगें तो उन्होंने कहा, “मुझे अभी इसकी कोई जानकारी नही है और अगर ऐसा है तो आपत्ति दायर करना वकील के अधिकार में है जो मेरे अधिकार में होगा, मैं वो करुंगा।

सहसपुर क्षेत्र विधानसभा चुनाव में एक पुख्ता सीट है जिसके आज तीन दावेदार हैं किशोर उपाध्याय,आर्यंद्र शर्मा और अब कांग्रेस से हाथ मिला चुके गुलजार अहमद।आए दिन विवादों में घिरी यह सीट आने वाले चुनावों में क्या रंग लाएगी यह तो वक्त की बात है, फिलहाल किशोर अपने ऊपर आई इस परेशानी का निराकरण कैसे करेंगें यह देखना ज्यादा महत्तवपूर्ण होगा।