सैफ अली खान का भी दिल बेचारा

0
491
File photo

मुंबई, सुशांत सिंह राजपूत और नई हीरोइन संजना संघानी की जोड़ी को लेकर बन रही फिल्म दिल बेचारा की टीम में सैफ अली खान को भी शामिल किया गया है। सैफ पहली बार सुशांत सिंह के साथ किसी फिल्म में काम करेंगे। इस फिल्म का टाइटल पहले कैजी और मैनी था, जिसे हाल ही में बदला गया। इस फिल्म से बालीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा निर्देशन के मैदान में आ रहे हैं।

हालीवुड फिल्म द फाल्ट इन अवर स्टार्स का अधिकारिक तौर पर हिंदी रिमेक है। फॉक्स स्टार स्टूडियो इस फिल्म का निर्माण कर रहा है। अमिताभ भट्टाचार्य इस फिल्म के लिए गीत लिख रहे हैं, जिनको एआर रहमान संगीतबद्ध करेंगे। फिल्म को इस साल के अंत या फिर अगले साल के शुरु में रिलीज करने की योजना पर काम हो रहा है। फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा पेरिस, हांगकांग और कुल्लू मनाली में होगी।

सुशांत सिंह पिछले लंबे समय से फ्लाप फिल्मों के संकट से जूझ रहे हैं, तो सैफ अली खान को भी लंबे समय से एक सफल फिल्म का इंतजार है।