परिवारवाद के खिलाफ हूं मैं-सैफ अली

0
660
File photo

सैफ अली खान को फिल्मों में इसलिए पहला मौका मिला, क्योंकि उनकी मां शर्मिला टैगोर अपने दौर की बहुत बड़ी हीरोइन रहीं। सैफ अली की बहन सोहा अली फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सोहा के पति कुणाल खेमू भी फिल्मों में काम करते हैं। सैफ की दोनों शादियां हीरोइनों से हुई है और अब सैफ की अपनी बेटी सारा अली खान फिल्मी परदे पर आने के लिए तैयारियां कर रही है और सैफ अली खान बयान दे रहे हैं कि वे वंशवाद के खिलाफ हैं।

सैफ अली खान की फिल्म शैफ अगले शुक्रवार 6 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है और इन दिनों वे फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए सैफ अली खान ने वंशवाद को खतरनाक बताया और कहा कि वे महसूस करते हैं कि इस वजह से कई बार अयोग्य व्यक्तियों को आगे जाने का मौका मिल जाता है। सैफ अली खान ने साथ में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में परिवारवाद की वजह से किसी को मौका मिल सकता है, लेकिन कामयाबी सिर्फ टेलेट के बूते पर मिलती है।

सैफ ने कहा कि ऐसा न होता, तो फिल्मी परिवारों से जुड़े सभी कलाकार कामयाबी की चोटी पर पंहुच जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और न ही ऐसा होता है। सैफ ने कहा कि कैमरे और दर्शकों के सामने कोई रिश्तेदारी नहीं चलती।