इंडोनेशियाई ओपन के फाइनल में पहुंची साइना नेहवाल

0
718

नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इंडोनेशियाई ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। साइना ने सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की इंथानॉन रैचानॉक को शिकस्त दी। 27 वर्षीय साइना ने रैचानॉक को 21-19, 21-19 से मात देकर छठी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में साइना का सामना चीनी ताइपे की ताई जू इंग और चीन की ही बिंगजिआओ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।


रैचानॉक और साइना के बीच अब तक 15 मैच हुए हैं,जिसमें साइना ने 9 बार जीत दर्ज की है व छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि साइना ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। साइना ने सिंधु को 21-13, 21-19 से मात दी थी।