कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं साइना नेहवाल

0
621

सियोल,  भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरिया ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। साइना ने गुरुवार को महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की किम गा उन को मात दी।

साइना ने 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में किम को सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में साइना का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा और हांगकांग की यिप पुई यिन के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने पहले दौर में दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी किम ह्यो मिन को सीधे गेमों में 40 मिनटों में 21-12, 21-11 से शिकस्त देकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।