जशोदाबेन का संतों ने किया अभिनंदन

0
937
ऋषिकेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन का ऋषिकेश से रवाना होने से पूर्व संतों, महंतों सहित सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।इस दौरान अपने अभिनंदन से अभिभुत नजर आई जशोदाबेन ने कहा कि उत्तराखंड की यह देवभूमि जितनी खूबसूरत और पावन है, यहां के लोग भी उतने ही सीधे और सरल हैं।
ऋषिकेश से रवाना होने से पहले जशोदाबेन ने प्रधानमंत्री के अध्यात्मिक गुरु ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर पूजा अर्चना व आरती की, तत्पश्चात उन्होंने स्वामी जी के कमरे को देखा। इसके प्रश्चात आश्रम के उपाध्यक्ष साक्षातकृतानंद सरस्वती, दयानंद सरस्वती आश्रम के प्रबंधक गुणानंद रयाल, शकुंतला रयाल ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सारथी सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राम चौबे एवं कार्यकारी अध्यक्ष रवि शास्त्री ने गोमुख से लाई हुई गंगा जली और रुद्राक्ष की माला उन्हें भेंट की। इस दौरान आश्रम में गुजरात से आए श्रद्वालुओं से उन्होंने यात्रा के अनुभव को साझा किया। मौके पर अशोक कुमार,जे के तिवारी, पन्नालाल ,वीरेंद्र यादव ,दीपक दरगन दिलिप पुजारी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।