अब स्कूलों के पास जंक फूड बेचने पर लगेगा बैन

1
1060

राज्य बाल संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर) ने उत्तराखंड सरकार से स्कूलों से 200 मीटर में जंक फूड की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है। एससीपीसीआर के अध्यक्ष योगेंद्र खंडूरी ने मुख्य सचिव एस रामस्वामी को लिखे एक पत्र में, जंक फूड के हानिकारक प्रभावों पर बात की और स्कूलों के 200 मीटर में इसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा।

स्कूलों के आसपास के अलावा उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि स्कूल और हॉस्टल कैंटीन को जंक फूड बेचने से रोकना है। खण्डुरी ने कहा कि, “जंक फूड खाने से ना केवल बच्चों में मोटापा बढ़ता है, बल्कि हाई ब्लडप्रेशर और डायबटिज जैसी बीमारियां पैदा होने का खतरा बढ़ता है।” उन्होंने कहा कि, ‘खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध लागू किया जाएगा।’

योगेंद्र खंडूरी ने कहा कि, “महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा हैदराबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन के तहत बनाए गयें एक पैनल ने स्कूली बच्चों को जंक फूड की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की भी सिफारिश की थी।अब जब गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूलों को एक बार फिर से खोला गया है, तो सरकार को स्कूल के चारों ओर जंक फूड की बिक्री पर प्रभावी ‘प्रतिबंध’ को सख्ती से लागू करना चाहिए और बच्चों के हित में किए गए कार्यों पर आयोग को जानकारी देना चाहिए।”