रुड़की में वणिज्यकर के डिप्टी कमिश्नर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

0
831

रुड़की। रुड़की में गुरुवार को कुछ लोगों ने वणिज्य कर अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। युवकों का आरोप था कि इस अधिकारी की वजह से उनके भाई ने आत्महत्या की है।
घटना के अनुसार, आजादनगर का एक युवक विक्रम कारगी वाणिज्यकर में ड्राइवर के पद पर तैनात था। बुधवार देर शाम उसने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को उसका शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया था। गुरुवार करीब 11.45 पर वाणिज्यकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात रोहित श्रीवास्तव अपने कार्यालय में बैठे थे तो कुछ युवक वहां पहुंचे उन्होंने आरोप लगाया कि इस अधिकारी ने विक्रम का मानसिक उत्पीड़न किया था, जिसके कारण उसे आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा। इतना कहते ही युवकों ने रोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें सिविल अस्पताल ले आए। अस्पताल लाकर विक्रम के परिजनों और संबंधियों ने रोहित श्रीवास्तव के साथ जमकर मारपीट की। उन्होंने बचकर भागने का प्रयास किया लेकिन फिर भी युवकों ने उनको दौड़ा-दौडा कर पीटा और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पर जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची तब तक युवक फरार हो चुके थे। घटना के बाद मौके पर कोतवाल गंगनहर कमल कुमार लुंठी, कोतवाल सिविल लाइन साधना त्यागी मय फोर्स पहुंची और युवको के धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की।