कपिल शर्मा शो के विवाद की आंच सलमान तक पंहुची

0
675

मुंबई। पहले नवजोत सिंह सिद्धू और फिर कपिल शर्मा के बयानों के बाद सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के कामेडी शो का बायकाट करने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है और सोनी चैनल के अंदरुनी सूत्र भी बताते हैं कि चैनल के अधिकारी इस शो की स्थिति से नाखुश हैं और अब कहा जा रहा है कि चैनल की टीम सलमान खान से बातचीत करना चाहती है, जिनकी प्रोडक्शन कंपनी इस शो का निर्माण कर रही है। चैनल के सूत्रों ने माना कि सलमान खान से चैनल की टीम ने मिलने के लिए वक्त मांगा है। कहा जा रहा है कि चैनल की ओर से सलमान को भेजे गए मेल में पूरे विवाद की जानकारी देते हुए स्थिति पर चैनल की नाखुशी भी व्यक्त की है और इस मसले को लेकर मुलाकात के लिए वक्त मांगा है। चैनल के सूत्रों के अनुसार, कपिल शर्मा ने जब सिद्धू के बयानों का बचाव किया, तो चैनल ने इस पर आपत्ति की। इस पर कपिल शर्मा की ओर से सारी जिम्मेदारी सलमान खान पर डाल दी गई, जिनकी कंपनी को चैनल ने शो के निर्माण से जोड़ा है। पिछली बार कपिल शर्मा और उनकी प्रोडक्शन टीम ने सोनी चैनल को नाको चने चबवा दिए थे। सूत्रों के मुताबिक, सलमान की टीम ने अगले सप्ताह मीटिंग के लिए बुलाया है, साथ ही मीटिंग होने तक चैनल और सभी से इस विवाद को लेकर मीडिया में कुछ न कहने के लिए भी कहा गया है। ये सारा विवाद उस वक्त शुरु हुआ था, जब पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान की सरकार का बचाव किया था, तो लोगों ने सिद्धू पर बरसते हुए कपिल शर्मा के शो से उनको अलग करने की मांग करते हुए इस शो के बायकाट की मुहिम शुरु कर दी। इसके बाद कपिल शर्मा ने नवजोत के बचाव में आगे आते हुए कहा कि अगर सिद्धू को शो से हटाने से आतंकवाद का ये मामला हल हो जाता है, तो सिद्धू खुद ये शो छोड़ देंगे। इसके बाद सिद्धू से नाराज लोगों ने अब कपिल शर्मा की टिप्पणी पर एतराज करते हुए उनके शो के बायकाट की मुहिम को सोशल मीडिया पर और तेज कर दिया।