फिल्म ‘लव यात्रा’ के निर्माता सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

0
1118

नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘लव यात्रा’ के निर्माता सलमान खान को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने इस फिल्म को लेकर किए गए केस पर कोई भी कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि, “फिल्म के नाम या विषय को लेकर न केस दर्ज हो, न पहले से दर्ज केस में कार्रवाई हो।” 

इस फिल्म का पहले नाम ‘लव रात्रि’ था। इसे नवरात्रि से मिलता बताकर हिन्दू संगठन विरोध कर रहे थे। केस भी दर्ज किये गए हैं। सलमान खान के बहनोई आयुष फिल्म के हीरो हैं।

बिहार के मुजफ्फरपुर की कोर्ट ने सलमान खान समेत फिल्म के सभी एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।