ट्यूबलाइट के वितरकों के नुकसान के लिए 32 करोड़ की भरपाई की सलमान ने

0
556

अपने वादे के मुताबिक, सलमान खान ने बतौर निर्माता अपनी फिल्म, ‘ट्यूबलाइट’ की असफलता से प्रभावित हुए वितरकों के नुकसान का हरजाना भरने के लिए 32 करोड़ रुपये की रकम लौटा दी है। ईद के मौके पर रिलीज हुई कबीर खान निर्देशित इस फिल्म के लिए वितरकों ने 130 करोड़ के लगभग की राशि इस फिल्म में निवेश की थी। बाक्स आफिस पर बुरी तरह से असफल हुई इस फिल्म से वितरकों को आधी रकम भी वापस नहीं मिली।

वितरकों के नुकसान को देखते हुए सलमान खान ने घोषणा की थी कि जिन वितरकों को इस फिल्म से नुकसान हुआ है, उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी। सलमान खान ने ये पूरा मामला अपने पिता सलीम खान को सौंप दिया था। सलीम खान ने कहा था कि जुलाई के बाद वितरकों के नुकसान का हिसाब-किताब किया जाएगा। वादे के मुताबिक, हिसाब-किताब करके आज 32 करोड़ की राशि लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

जहां सलमान पैसा लौटाने की घोषणा कर चुके थे, वहीं ‘ट्यूबलाइट’ में काम करने वाले उनके छोटे भाई सोहेल खान ने पैसा लौटाने की योजना का विरोध किया था और कहा था कि इन वितरकों ने अतीत में सलमान की फिल्म से करोड़ों रुपये की कमाई की है। सलमान खान के बाद, रणबीर कपूर की ओर से जग्गा जासूस को लेकर वितरकों के नुकसान के पैसे लौटाने क संकेत मिले थे, लेकिन इसके बाद रणबीर कपूर ने आगे कुछ नहीं किया।