हनुमान जी को भाईजान की आवाज

0
912

अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान में भगवान हनुमान के भक्त बने सलमान खान ने मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर एक नया संदेश दिया। इस संदेश के मुताबिक, हनुमान जी पर बन रही एक एनीमेशन फिल्म में सलमान खान हनुमान जी के लिए अपनी आवाज देंगे।

सलमान ने आज हनुमान जयंती के मौके पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया और इसमें डब करने की बात भी जाहिर की। इस एनीमेशन फिल्म का टाइटल ‘हनुमान दमदार’ रखा गया है। सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी की लेखिका रही रुचि नारायणन ने इस एनीमेशन फिल्म का लेखन किया है। रुचि इन दिनों कल नाम से बन रही फिल्म से बतौर निर्देशिका अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। बच्चों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए इस एनीमेशन फिल्म को 12 मई को रिलीज करने की योजना बनाई गई है। इसी दिन 12 मई को रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार 3 और यशराज में बनी आयुष्मान खुराना-परिणीती चोपड़ा की फिल्म मेरी प्यारी बिंदू भी रिलीज होने जा रही हैं। सरकार 3 के रिलीज होने को लेकर अब भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। संकेत मिले हैं कि इस फिल्म को और आगे खिसकाया जा सकता है।