सलमान ने लॉन्च की आशा पारेख की बायोग्राफी

0
1055

कल शाम मुंबई के एक पांच सितारा होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में सलमान खान ने बीते दौर की अभिनेत्री आशा पारेख की बायोग्राफी ‘आशा पारेख- द हिट गर्ल’ का विमोचन किया। इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।

आने वाले खास मेहमानों में धर्मेंद्र, जीतेंद्र, वहीदा रहमान, हेलन, अरुणा ईरानी, इमरान खान, जैकी श्रॉफ, रिचा चड्ढा के अलावा संगीतकार आनंद जी और प्यारेलाल प्रमुख रहे। आशा पारेख की इस बायोग्राफी का प्रस्तावना सलमान खान द्वारा लिखा गया है। इस मौके पर अपने संबोधन में सलमान ने इस बात पर जोर दिया कि पुरानी पीढ़ी के कलाकारों में अब भी एक दूसरे के प्रति लगाव और प्यार है। नई पीढ़ी पर कटाक्ष करते हुए सलमान खान ने कहा कि हमारे पास एक दूसरे के लिए वक्त नहीं हैं और न हम वक्त निकालना चाहते हैं। सलमान ने साफ कहा कि नई पीढ़ी में लगाव और प्यार की कमी महसूस होती है।
अपने जीवन पर बायोग्राफी लिखे जाने पर सलमान ने कहा कि ये बहुत हिम्मत का काम है और उनके अंदर इतनी हिम्मत नहीं है। सलमान ने कहा कि ये बायोग्राफी उनकी पसंदीदा है।
आशा पारेख की इस बायोग्राफी से पहले हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर और फिर करण जौहर की बायोग्राफी जारी हुई हैं। आने वाले वक्त में जीतेंद्र, जैकी श्रॉफ और वहीदा रहमान पर बायोग्राफी आने की चर्चाएं हो रही हैं।