सलमान गरीबों को दिखाएंगे टैक्स फ्री फिल्म

0
800

नई दिल्ली, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने गरीब लोगों के लिए फ्री में फिल्म दिखाने का फैसला लिया है। सलमान अपने गैर सरकरी संगठन (एनजीओ) बीइंग ह्यूमन के द्वारा अपना एक थिएटर लांच करने जा रहे हैं सलमान टॉकीज जहां पर टिकटें टैक्स फ्री होंगी। यहां तक की जो लोग टिकट का पूरा पैसा नहीं दे सकते उन्हें सब्सिडी भी दी जाएगी।

खबरों के अनुसार, यह फैसला सलमान ने इसलिए लिया है ताकि जो लोग पैसा न होने कारण फिल्में नहीं देख पाते हैं वो उनको सिनेमा ओर मनोरंजन से जोड़ सकें। सलमान इस प्रोजेक्ट पर 2 साल से काम कर रहे थे। वह जल्द ही इसको लांच करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म ‘रेस-3’ 15 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरो में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने और निर्माण टिप्स फिल्म्स व सलमान खान फिल्म्स ने किया है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म के मुख्य किरदारों में सलमान खान, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल, साकिब सलीम, और डेजी शाह नजर आएंगी। यह फिल्म 2008 में आई फिल्म ‘रेस’ का तीसरा सिक्वेंस है।