करण और रोहित से सलमान हुए खफा

0
473

मुंबई, सलमान खान इन दिनों निर्माता करण जौहर और रोहित शेट्टी से नाराज बताए जाते हैं और सलमान खान की नाराजगी का कनेक्शन अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर है।

रणवीर सिंह की सिंबा के बाद करण जौहर और रोहित शेट्टी की प्रोडक्शन कंपनियों द्वारा मिलकर बनाई जा रही अगली फिल्म सूर्यवंशी को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज करने की घोषणा कर दी गई है। अक्षय कुमार इस फिल्म में एटीएस चीफ का रोल निभाने जा रहे हैं।

सलमान खान से जुड़े सूत्र इस बात पर हैरान हैं कि करण जौहर और रोहित शेट्टी ने दोस्त होने के बाद भी ईद पर इस फिल्म के रिलीज का एलान कर दिया, जबकि हर कोई जानता है कि पिछले कई सालों से ईद पर सलमान खान की फिल्में रिलीज हो रही हैं। पिछले साल ईद पर रेस 3 रिलीज हुई थी और इस साल सलमान की फिल्म भारत रिलीज होने जा रही है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब तक कहा जा रहा था कि अगले साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को रिलीज होना है, जिसकी शूटिंग सलमान खान अप्रैल में शुरु करने वाले हैं।

इस बीच रोहित शेट्टी और करण जौहर की टीम ने अगले साल ईद के मौके पर अपनी कंपनी की फिल्म सूर्यवंशी को रिलीज करने का एलान कर दिया। सलमान खान से जुड़े सूत्र इस संभावना से मना नहीं कर रहे हैं कि अगले साल ईद के मौके पर सूर्यवंशी का मुकाबला दबंग 3 से हो जाए। निर्देशक के तौर पर करण जौहर की पहली फिल्म कुछ कुछ होता है में काम करने के बाद सलमान खान ने कभी उनके साथ काम नहीं किया।

करण जौहर की कंपनी में बनी फिल्म केसरी में पहले सलमान खान की कंपनी पार्टनर थी, लेकिन बाद में सलमान खान ने अपना फैसला बदल दिया। माना जा रहा है कि करण जौहर और रोहित शेट्टी के साथ सलमान खान के रिश्तों में और तल्खी आ जाएगी।