सैमसंग ने बेंगलुरु में शुरु किया दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल स्टोर

0
926

नई दिल्ली, सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने बेंगलुरु में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल स्टोर खोला है। 

सैमसंग ओपेरा हाउस के नाम से यह स्टोर 3 हजार वर्गमीटर में फैला है। दो महीने पहले दिल्ली के नजदीक ग्रेटर नोएडा में सैमसंग ने दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट खोला था। भारत मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और सैमसंग का मुकाबला ऐप्पल जैसे बड़े ब्रांड और चीन के छोटे ब्रांड से है। सैमसंग करीब एक अरब के इस बड़े बाजार में किसी से भी पीछे नहीं रहना चाहता।

बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में सैमसंग के अध्यक्ष और सीईओ एचसी हांग ने कहा कि हम एक ऐसा स्थान बनाने का सपना देख रहे थे जहां हम बेंगलुरू के लोगों और हमारी तकनीक के जादू को एक साथ ला सकते थे| आज यह सपना सच हो गया है।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी, जीवनशैली और नवाचार को एक छत के नीचे लाने के लिए ब्रिगेड रोड पर सैमसंग ओपेरा हाउस को पुनर्निर्मित किया गया है।

सैमसंग इंडिया के आरएंडडी के प्रमुख दीपेश शाह ने कहा कि यहां वीआर, एआई और आईओटी का अनुभव ले सकते हैं। हमने प्रतिष्ठित ओपेरा हाउस को पुनर्जीवित किया है, एक इमारत जिस पर हमें गर्व था।