ऋषिकेश में बीजेपी के बागी संदीप गुप्ता ने बढ़ाई दोनों राष्ट्रीय दलो की मुसीबते

0
924

एक लाख बावन हजार  से ज्यादा मतदाता जनसँख्या वाली ऋषिकेश विधान सभा में जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आते जा रहे है चुनाव रोचक मोड़ पर पहुच गया है ,दोनों राष्ट्रीय पार्टिया जंहा एक दूसरे को पछाड़ने के लिए दिन रात एक कर रही है है वही बीजेपी के बागी और पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता ने बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस के प्रत्याशी की भी नींद उडा  दी है अभी तक कांग्रेस के प्रत्याशी राजपाल खरोला बागी निर्दलीय प्रत्याशी को बीजेपी का वोट कटुवा केंडिडेट मान रहे थे और जीत के मुगलाते में थे और भाजपा प्रत्याशी प्रेम चन्द अग्रवाल के लिए बड़ा झटका मान रहे थे इसके विपरीत संदीप गुप्ता ने ऋषिकेश विधान सभा छेत्र के कांग्रेस के पारम्परिक वोट पर सेंध लगा कर और भाजपा के असन्तुस्ट नेताओ के साथ मिलकर नए समीकरण  बना लिए है जिस से ये चुनाव रोचक मोड़ पर पहुच गया ,मतदाता ख़ामोशी बनाये हुए जिस से प्रत्याशियों में बेचेनी बढ़ती जा रही है ,हालात ये है कि 180 बूथों वाली विधान सभा में  71,792 महिला वोटर और  79,256 पुरुष वोटर  11 प्रत्याशियों  के भाग्य का फैसला करने जा रहे है जिसमे बागी और निर्दलीय प्रत्याशी का तड़का इस सीट को रोमांचक मोड़ पर ले आया है