संजय दत्त ने शुरू की ‘टोरबाज’ की शूटिंग

0
669

नई दिल्ली, बॉलीवुड कलाकार संजय दत्त ने अपनी अगली फिल्म ‘टोरबाज’ की शूटिंग किर्गिस्तान में शुरू कर दी है।

संजय दत्त ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपनी पोशाक से मैच करती एक स्कार्फ पहन रखा है। पुरस्कार विजेता निर्देशक गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित, राहुल मित्रा द्वारा निर्मित एवं राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में संजय दत्त सेना के अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं| ‘टोरबाज’ में संजय दत्त के अलावा अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नरगिस फाखरी, राहुल देव और राहुल मित्रा भी नजर आएंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘टोरबाज’ की कहानी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म अपने बेहतरीन कंटेंट और विश्व स्तरीय सिनेमाई अनुभवों के कारण लोगों के बीच उत्सुकता का केंद्र बनी है। खास बात यह भी है कि राहुल मित्रा और गिरीश मलिक किर्गिस्तान में फिल्म की शूटिंग करने वाले पहले भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक भी हैं।