राजकुमार हीरानी की फिल्म का टाइटल संजू?

0
623

मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा जोरों पर है कि संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही राजकुमार हीरानी की बायोपिक फिल्म का टाइटल तय हो गया है और कहा जा रहा है कि इसका टाइटल ‘संजू’ होगा।

संजय दत्त को सब लोग प्यार से संजू कहते हैं, अब तक चर्चा थी कि फिल्म का टाइटल दत्त होगा। राजकुमार हीरानी ने इसका टाइटल दत्त रखने की खबर को गलत कहा था और बताया था कि अभी तक फिल्म का कोई टाइटल तय नही हुआ है। अब उनके प्रोडक्शन से जुड़ें सूत्रों से फिल्म का टाइटल ‘संजू’ रखे जाने के संकेत मिले हैं। अ

गले साल 30 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर कर रहे हैं और उनके साथ सोनम कपूर, विकी कौशल, करिश्मा तन्ना, दिया मिर्जा और मेहमान रोल में अनुष्का शर्मा हैं। फिल्म में नरगिस के रोल में मनीषा कोईराला और सुनील दत्त के रोल में परेश रावल नजर आएंगे।