हल्द्वानी में सरस मेले का आगाज

0
743

हल्द्वानी, कुमाऊं के प्रवेश द्वार महानगर हल्द्वानी में आयोजित दूसरे राष्ट्रीय सरस मेले का आगाज सोमवार को हो गया है, जबकि इसका विधिवत शुभारंभ 16 जनवरी को प्रदेश के शहरी विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री मदन कौशिक द्वारा किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कहा कि,” यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय स्तर के मेले का आयोजन कुमायू के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हो रहा है। जहां देश के विभिन्न प्रान्तों के हस्तशिल्प एव कुटीर उद्योगों पर आधारित वस्तुओं से लोग रूबरू होंगे और अपनी मनपसन्द चीजों की खरीदारी भी करेंगे। इस मेले से अन्तर प्रान्तीय संस्कृति एवं हस्तशिल्प का आदान प्रदान भी होगा।” मेले के संयोजक मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि, “ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एंव ग्राम विकास विभाग उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रदेश का दूसरा राष्ट्रीय सरस मेला है,जिसका आयोजन हल्द्वानी में किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में 22 प्रांतों के साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के महिला स्वयं सहायता समूह प्रतिभाग कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रान्तों के 200 स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की ब्रिक्री के लिए इस मेले में मण्डप सजाए गए हैं। आने वाले दिनों में इनकी बढ़ोत्तरी होना निश्चित है। मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा। मेले में प्रवेश नि:शुल्क है। मेला प्रांगण मे प्रतिदिन 4 बजे से 7 बजे के बीच रंगमंच पर कुमाऊनी एवं गढ़वाली संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने जनसाधारण से अपील की है कि वह विभिन्न प्रान्तों की हस्तशिल्प की खरीदारी एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं व्यंजनों का आनन्द लेने के लिए मेले में अवश्य पहुंचे।

मेले में पहले दिन सूचना विभाग के प्रसिद्ध लोक गायक प्रह्लाद मेहरा तथा खालसा इन्टर नेशनल स्कूल,टिक्कू मार्डन स्कूल,सैंट पाॅल स्कूल काठगोदाम के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक बालकृष्ण,जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अपर परियोजना निदेशक संगीता आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एचएल गौतम,अर्थ संख्याधिकारी एलएम जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन नवीन पाण्डे एवं  मीनाक्षी कीर्ति ने किया।