उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के 5 परिजन एम्स से डिस्चार्ज

0
651
सतपाल महाराज
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के कोरोना पीड़ित 5 सदस्यों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश से छुट्टी दे दी गई। अब ये घर में एकांतवास में रहेंगे। हालांकि कोरोना संक्रमित सतपाल महाराज और उनकी पत्नी एवं पूर्व मंत्री अमृता रावत फिलहाल एम्स में ही रहेंगे। एम्स के जन सम्पर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने इसकी पुष्टि की है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी एवं पूर्व मंत्री अमृता रावत को कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 29 मई को एम्स में भर्ती कराया गया था। एक दिन बाद ही महाराज और परिवार के 5 सदस्यों (दोनों बेटों और बहुओं तथा पोते) को एम्स में भर्ती कराया गया था। थपलियाल ने बताया कि इस मामले केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही निर्णय किया गया और तदोपरान्त भर्ती पांचों मरीजों को बुधवार की रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल सतपाल महाराज और उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत अभी अस्पताल में भर्ती हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इन पांचों लोगों को एम्स में भर्ती करने के एक दिन बाद ही अस्पताल ने ए-सिम्टेमेटिक बताकर घर भेज दिया था लेकिन सियासी खतरे और नियमों की अनदेखी का मामला उठा तो ये लोग बीच रास्ते से लौटकर एम्स पहुंचे और भर्ती हो गए। इस तरह पर्यटन मंत्री के परिजनों ने 10 दिन से अधिक समय एम्स में बिताया।