उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

0
648
सतपाल महाराज
देहरादून, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी एवं पूर्व मंत्री अमृता रावत की आज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद शासन प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। उन्हें अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया है। शुरुआती दौर में सतपाल महाराज समेत कुल 41 लोगों के उनके सम्पर्क में आने की बात सामने आई है, जिन्हें एकांतवास (क्वारंटाइन) किया जा रहा है।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी एवं पूर्व मंत्री अमृता रावत समेत राज्य में आज कोरोना संक्रमित 33 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 749 हो गई है। अमृता रावत की पिछले दो-तीन दिन से तबियत खराब थी, इसलिए आज सुबह देहरादून की एक निजी लैब (आहुजा पैथोलॉजी) में उनके सैम्पल की कोरोना जांच कराई गई। इसकी रिपोर्ट शाम को आई, जिसमें कोरोना पॉजिटिव है। सतपाल महाराज के ओएसडी अभिषेक शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
देहरादून में म्यूनिसिपल रोड स्थित सतपाल महाराज के आवास का दूसरा हिस्सा सर्कुलर रोड पर भी खुलता है। 22 मई को उनके यहां दिल्ली से कुछ लोग आए थे, जिन्हें सर्कुलर रोड वाली साइड के गेस्ट हाउस तथा कार्यालय में एकांतवास में रखा गया था जबकि सतपाल महाराज और उनका परिवार म्यूनिसिपल रोड वाली साइड के आवास में रहता है। उस समय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के घर के बाहर एकांतवास का स्टीकर भी चस्पा किया गया था। आज अमृता रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार ने खुद पहल कर परिजनों और स्टाफ समेत 41 लोगों की सूची प्रशासन को सौंपी है। अमृता रावत को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ.आशीष श्रीवास्तव के अनुसार इस मामले में अन्य लोगों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों को एकांतवास में रखने के साथ ही इनकी कोरोना जांच होगी। इसके बाद सेंकेंडरी कांटेक्ट भी क्वारंटाइन होंगे। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर की म्यूनिसिपल रोड वाली साइड की गली सील की जा रही है। अगर उनके आवास में सर्कुलर रोड से किसी की आवाजाही पाई गई तो इसे भी सील किया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें सतपाल महाराज भी शामिल हुए थे। इसके बाद कैबिनेट बैठक में शामिल मंत्रियों और स्टॉफ का क्या होगा? क्योंकि सतपाल महाराज के सम्पर्क में ये लोग आए होंगे तो और कौन-कौन एकांतवास में भेजा जाएगा? इस बारे में भी अटकलों का दौर शुरू हो गय़ा है। फिलहाल यह फैसला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को करना है।
उल्लेखनीय है हरिद्वार में भाजपा के राशन वितरण कार्यक्रम में सोमवार को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति शामिल हुआ था, जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और कई भाजपा नेता और साधु-संत भी शामिल हुए थे। उस मामले में प्रशासन ने वीडियो फुटेज का अवलोकन करने के बाद मदन कौशिक को एकांतवास में नहीं भेजा, क्योंकि वह उस युवक के सम्पर्क में नहीं आए थे जबकि दूसरे कई लोगों को एकांतवास में भेज दिया गया।