हेलीकाॅप्टर न मिलने से भड़के महाराज ने लगाई सीएम से शिकायत

0
1082

अपने कार्यक्रमों में हेलीकाॅप्टर सेवाओं के न मिल पाने या पायलेट के मनमाने रवैये से सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज काफी भड़के हुए हैं। इसके चलते उन्होंने बकायदा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उड्डयन विभाग के खिलाफ शिकायत की है। 29 मई को की गई महाराज की इस शिकायत के मुताबिक:

  • 10 मई को चमोली में लाटू देवता मंदिर के कपाट खुलने के कार्यक्रम में महाराज को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था। देहरादून से हेलीकाॅप्टर से गये मंत्री को वापस आना पाड़ा क्योंकि हैलीकाॅप्टर लैंड नहीं किया। कारण बताया गया हैलीपैड का दलदली ज़मीन पर बना होना।
  • 23 मई को भविष्य बद्री पहुंचने के लिये पायलेट रैकी करने के नाम पर मंत्री जी को जोशीमठ छोड़कर देहरादून लौट गया।

महाराज ने अपनी शिकायत में कहा है कि मंत्री होने के कारण उनके कार्यक्रमों की जानकारी पहले से ही सभी संबंधित विभागों को दे दी जाती है। इनमें नागरिक उड्डयन विभाग भी शामिल है। और इन सभी जगहों पर पहले भी हैलीकाॅप्टर लैंड किये गए हैं। ऐसे में विभाग के इस रवैये पर मंत्री ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई है।

3164418e-e633-432a-b278-e17d2d396579

गौरतलब है कि सरकारी कामों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिये राज्य के मंत्री समय समय पर हेलीकाॅप्टर की सेवाऐं लेते रहे हैं। लेकिन ये भी विडंबना ही कही जायेगी कि पहाड़ों की राजनीति करने वाले नेताओं को अब पहाड़ों पर चढ़ने के लिये हैलीकाॅप्टर के अलावा कोई और रास्ता नही भाता। मंत्रियों को मिली सुविधाओं के दुरस्त होने की बात पर शायद ही कोई विवाद हो लेकिन ये भी सही है कि अगर मंत्री और अधिकारी सिर्फ देहरादून से उड़कर फीता काट कर वापस आ जायेंगे तो जमीनी हकीकतों से वो कैसे रूबरू होंगे?