सौरभ शुक्ला ‘जब खुली किताब’ नाटक से रंगमंच में कर रहे वापसी

0
757

(नई दिल्ली) बॉलीवुड कलाकार सौरभ शुक्ला एक बार फिर रंगमंच की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। सौरभ शुक्ला नाटक ‘जब खुली किताब’ का मंचन करने जा रहे हैं।
‘जब खुली किताब’ के बारे में बात करते हुए सौरभ ने बताया कि यह कहानी एक ऐसे जोड़े की है, जो शादी के अरसा गुजर जाने के बाद तलाक लेने का फैसला करते हैं। इस कहानी का दिलचस्प पहलू ये है कि जब दोनों एक दूसरे से अलग होने का फैसला लेते हैं तो कैसे एक-एक करके उनकी रिश्ते के कई पहलू सामने आते हैं। सौरभ बताते हैं, मैंने इसे पटकथा के रूप में लिखा था लेकिन यह फिल्म के रूप में नहीं बन सकी, क्योंकि हमें इस बात की आशंका थी की बुजुर्ग दंपति के बीच के संबंध पर फिल्म कोई कमाल नहीं करेगी। इसके बाद मैंने फिर से पूरी कहानी पर काम किया और इस नाटक में ढाला।
सौरभ ने कहा कि इसके बावजूद मैं उम्मीद करूंगा कि फिल्म निर्देशक व निर्माता इस नाटक को देखने आएं और इस नाटक को फिल्म के रूप में बनाने पर विचार करें।
उल्लेखनीय है कि इस नाटक में सौरभ के साथ अभिनेत्री इरावती हर्षे भी हैं। ये दोनों कलाकार एक बुजुर्ग दंपति के किरदार में हैं जो अपने जीवन से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले की कगार पर हैं।
सौरभ शुक्ला का अभिनय सुभाष कपूर की ‘जॉली एलएलबी’, राजकुमार गुप्ता की ‘रेड’ और अनुराग बसु की ‘बर्फी’ जैसी फिल्मों में दर्शकों को एक जगह बैठे रहने को मजबूर कर देता है।