डबल लाक से घोटाले की फाईल बाहर

0
649

उधम सिंह नगर में हुए हाइवे चौड़ीकरण में मुआवजा घोटाले से जुडी फाइलें डबल लॉक से लंबे इंतजार के बाद बाहर निकल आईं। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में पूरी कार्यवाही रिकॉर्ड हुई। साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े किए गए थे। आपको बतादे एनएच-74 भूमि अधिग्रहण घोटाले के सामने आने के बाद मूल दस्तावेजों के साथ हो रही छेड़छाड़ को देखते हुए भूमि अधिग्रहण से संबंधित दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए तत्कालीन कुमाऊं आयुक्त डी सेंथिल पांडियन ने कोषागार स्थित डबल लॉक में इन दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए थे।

दस्तावेज डबल लॉक में तो सुरक्षित हो गए, लेकिन प्रशासनिक कार्य इससे प्रभावित होने लगे। दस्तावेज न होने की दशा में तहसील व उप जिलाधिकारी कार्यालय के कार्य प्रभावित हो रहे थे। भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच कर रही एसआइटी का काम भी दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण अटक रहा था। इसके चलते जरूरत महसूस हुई तो शासन में पैरवी की गई। शासन स्तर पर हुए मंथन के बाद मूल दस्तावेजों को डबल लॉक में ही सुरक्षित रखते हुए उनकी प्रमाणित फोटो कॉपी संबंधित विभाग के साथ ही एसआइटी को दिए जाने की अनुमति दे दी गई। आज भूमियाध्यापित अधिकारी सहित एसआईटी की टीम ने फाइलों को डबल लोक से बाहर निकाला।