गोपेश्वर। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का भवन मंगलवार को अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि वर्षा और हिमपात को देखते हुए जिला प्रशासन ने अवकाश की घोषणा की थी, इस वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य देवचंद सिंह राणा ने बताया कि मौसम विभाग की भारी वर्षा की चेतावनी पर प्रशासन की ओर से अवकाश होने के कारण विद्यालय बंद था। सभी आचार्य आवश्यक कार्य निपटा कर घर लौट गए थे कि अचानक पहले विद्यालय का आगे का हिस्सा गिरा और फिर देखते ही देखते पूरा विद्यालय भवन टूट गया। विद्यालय के कक्षों में रखा सामान भी बर्बाद हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सभी शिक्षक विद्यालय में पहुंचे। तब तक सारा सामान नष्ट हो चुका था।