स्कूली बच्चियों ने प्रधानमंत्री को बांधी राखी

0
455

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रक्षाबंधन के त्यौहार पर राखी बांधने के लिए देशभर से महिलाएं और बच्चियां उनके सात लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर पहुंचीं। प्रधानमंत्री ने भी सभी से राखी बंधवाई और उनसे बातचीत की। मोदी को राखी बांधने के साथ ही उनके लिए बच्चियां कार्ड और उपहार भी लेकर पहुंची थीं।

 

हर वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत तमाम बड़ी हस्तियों को राखी बांधने के लिए देभभर से महिलाएं और बच्चियां पहुंचती हैं। प्रधानमंत्री को राखी बांधने पहुंची महिलाओं और बच्चियों ने उनकी कलाई पर तिरंगे से सजी राखी बांधी। नन्ही बच्चियों से राखी बंधवाने के दौरान प्रधानमंत्री उनका नाम, स्कूल के बारे में जानकारी संबंधी बातें करते नजर आए। प्रधानमंत्री को राखी बांधने के लिए स्कूली बच्चियों के साथ ही ब्रह्मकुमारी संस्थान, एनसीससी कैडेट, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य महिलाएं उनके आवास पहुंची थीं।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को रक्षाबंधन के त्यौहार की शुभकामनाएं दी थीं।