बच्चों को दी इंटरनेट सुरक्षा की जानकारी

0
694

देहरादून। श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मन्दिर में नैस काॅम फाउंडेशन के साथ मिलकर पृथ्वीकुल हरिद्वार टेक्निकल सलाहकार के सहयोग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्र-छात्राओं को इंटरनेट सुरक्षा विषय पर जानकारी दी गई।
स्कूल परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को व्हाटस एप, फेसबुक, यूुट्यूब एवं आॅन लाईन विडियों गेम आदि का प्रयोग करते समय सावधानियों एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डायरेक्टर आॅफ गवर्नमेंट अफेयर इंडिया—चायना दीपक माहेश्वरी ने बच्चों के साथ विचार साझा किए। इस दौरान छात्रों ने भी बहुत से प्रश्न रखे। जिनपर उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे उत्तराखंड के दूर-दराज के विद्यालयों के साथ जुडें रहेंगें। विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रकाश गुप्त ने बताया कि आज बच्चों को इंटरनेट के फायदे और नुकसान बताना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का उपयोग जिस तरह से बढ़ता जा रहा है। उसे देखते हुए आने वाली पीढ़ी को इसके उपयोग के बारे में जानकारी होना जरूरी है। इसके साथ ही तकनीक का सही और गलत उपयोग में फर्क भी तभी समझा जा सकता है, जब उसके बारे में पूर्ण जानकारी हो। कार्यक्रम का मकसद यह है कि बच्चों को तकनीकि के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके। इस वीडियो काॅनफ्रंसिग में विद्या भारती के धर्मपुर, मायापुर हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर नैनीताल के सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर नैस कॉम फाउंडेशन के टेक्निकल हैड पवन, अभिषेक वर्मा, सुमित, दीपक, पृथ्वीकुल सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।