प्रधानाचार्य पर लगा अश्लील हरकत करने का आरोप

0
926
रेप
FILE

(कोटद्वार)। कोटद्वार के मोहल्ला ग्रास्टनगंज में एक प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य की शर्मनाक हरकत सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य अपने ही विद्यालय के 10वीं कक्षा के एक छात्र से तीन दिन पूर्व अश्लील हरकत कर रहा था, जिसके बाद से छात्र काफी डरा-सहमा हुआ था और स्कूल नही जा रहा था। जब घरवालों ने उससे पूछा कि तीन दिन से तुम स्कूल क्यों नही जा रहे हो तो छात्र ने डरते हुए बताया कि विद्यालय का प्रधानाचार्य आए दिन उंसके साथ अश्लील हरकतें करता रहता है और जब इस बार प्रधानाचार्य की हरकतें ज्यादा बढ़ गई, तबसे वह डर की वजह से स्कूल नही जा रहा है। कुछ छात्रो का आरोप है कि प्रधानाचार्य ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर लंबे समय से ऐसी अश्लील हरकतें कर रहा था। प्रधानाचार्य की एक और चौकाने वाली बात सामने आई कि वो छात्राओं के साथ कभी इस तरह की हरकतें नही करता था, उसका निशाना छात्र ही होते थे। वहीं कुछ लोगों का ये भी मानना है कि आरोपी प्रधानाचार्य अपने विद्यालय में काफी अनुसाशन रखता था, जिस कारण कई छात्रो को इस बात से परेशानी थी और इस घटना को साजिश के तहत प्रधानाचार्य को बदनाम करने के लिए भी किया जा सकता है। घटना के बाद परिजनों ने आरोपी प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली में हंगामा काटा।