कांवड़ मेला : स्कूलों में चार दिन का अवकाश

0
601

देहरादून,  ऋषिकेश क्षेत्र में कांवड़ मेला में श्रद्धालुओं के अत्याधिक आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों में चार दिन का अवकाश घोषित किया है।

कांवड़ मेला के चलते छात्र-छात्राओं को विद्यालयों आने जाने में समस्या हो रही थी। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 27 से 30 जुलाई तक ऋषिकेश स्थित कांवड़ मेला क्षेत्रान्तर्गत तथा रायवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश नगर एवं ग्रामीण, विस्थापित क्षेत्र अवस्थित सभी सरकारी,गैर सरकारी, अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा कालेजों में अवकाश घोषित किया है।

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं बेसिक सहित उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को सम्बन्धित क्षेत्र में आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिये।