स्कूली छात्रों ने किया आईएमए का भ्रमण

0
638

देहरादून। जिम्प पायनियर स्कूल के कक्षा 8वीं व नवीं की सभी छात्राओं ने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून का भ्रमण किया। छात्राओं ने जेंटलमेन केडेट की हार्स राईडिंग व मल्टी डिस्प्ले एक्टिविटी देखी। इस दौरान छात्राओं को सेना और आईएमए के इतिहास और उपलब्धियों की भी जानकारी दी गई।
मंगलवार को आईएमए भ्रमण के दौरौन स्कूल की छात्राओं के बीच खास उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश पांडे ने विद्यार्थियों को बताया कि भारतीय सैनिक अजेय, अपराजित, अनुशासित, निर्भीक, राष्ट्रभक्त हैं। विपरीत परस्थितियों में भी जैसे कठोर जलवायु, गगनचुम्बी बर्फीली चोटियों की हड्डी जमाने वाली सर्दी, दुर्गम घाटियां, घने पहाड़ी जंगल, रेगिस्तान की भयानक गर्मी और असमान्य जल जीवन, अजेय, अपराजित, अनुशासित, निर्भीक, राष्ट्र भक्त भारतीय सैनिक की पहचान हैं ऐसे विपरीत परिस्थितियो के परिवेश में सैनिक अपना सर्वस्व न्योछावर करते हुए देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा में तत्पर रहते हैं। भारतीय सैनिक कर्तव्यपरायणता, देश भक्ति और नैतिक मूल्यो से ओतप्रोत होते हैं, जिससे विपरीत परिस्थितियों में भी आवश्यकता अनुसार सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने स्कूली छात्राओं को भारतीय सेना की एकता व बलिदान की भावना, साहस, इमानदारी, वफादारी, अनुशाशन, स्पष्टवादिता, राष्ट्र सेवा सर्वोपरि, नैतिक मूल्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कहा कि देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे राष्ट्र हित में अपना सम्पूर्ण बलिदान देने के लिए सदैव तत्पर रहें। इस मौके पर छात्राओं को आईएमए के इतिहास और देश के प्रति दिए गए योगदान आदि की भी जानकारी दी गई।