कम छात्र संख्या वाले हाईस्कूल-इंटर कॉलेज भी किए जाएंगे बंद

0
553

देहरादून, बेसिक स्कूलों के विलय के बाद अब सूबे में शिक्षा विभाग ने जनपदों में एक ही परिसर में चल रहे हाईस्कूल और इंटर कॉलेज की लिस्ट तलब की है जिनमें हाईस्कूल में 50 और इंटर में 100 से कम छात्र संख्या हो। विभाग ने ऐसे स्कूलों को इसमें शामिल किया है जिनको 3 साल हो गये हों। गौर हो कि प्रदेश के 400 बेसिक स्कूलों के विलय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

सूबे में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और विभाग के बजट को सही जगह खर्च करने के लिए शिक्षा महकमा लगातार कई प्लान पर काम कर रहा है। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों के विलय की योजना पर काम कर रहा है, जहां छात्र संख्या बहुत कम है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि, “ऐसे स्कूलों का विलय कर शिक्षा की गुणवत्ता को सुधार करने के अलावा बजट को सही जगह पर खर्चा किया जा सकता है। हालांकि ऐसे स्कूलों के विलय से पहले विभाग आरटीई के नियमों की भी अनदेखी नहीं करता है।”

बेसिक स्कूलों के बाद हाईस्कूल और इंटर के स्कूलों के विलय की खबर पर हालाकि अधिकारी अभी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। लेकिन माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड ने हाईस्कूल और इंटर कॉलेज की सूचना मांगी गई है जिनमें छात्र संख्या हाईस्कूल में 50 और इंटर में 100 से कम हों। साथ ही जिन्हें संचालित हुए 3 साल हो गए हों। इसके साथ ही एक ही परिसर में संचालित वे विद्यालय जो जूनियर हाईस्कूल व हाईस्कूल स्तर पर अलग-अलग संचालित हो रहें हो।