पटेलनगर पुलिस ने थाना हाजा पर 10 टीमें बनाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया व अभियान के दौरान कुल 106 मो. सा. /स्कूटियों दुपहिया वाहनों को सीज किया गया जिससे वाहन चोरी में काफी अंकुश लगा ।
अभियान के क्रम में बबली कौर, देहरादून ने थाना पटेलनगर पर अज्ञात चोरों द्वारा सफेद रंग की एक्टिवा का चोरी होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना हाजा पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । चोरी को सुलझाने के लिये प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के दिशा निर्देशन में टीम गठित की गयी। 4 टीमो का गठन किया गया इसके अतिरिक्त 2 टीमें सादे वस्त्रों में भीड-भाड वाली जगहो व वाहन पार्किग स्थलो पर नियुक्त की गयी ।
पुलिस टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास व वाहनो की चैकिंग के दौरान चमन विहार गेट के पास समय सुबह एक व्यक्ति जो कि सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार था तथा चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को देखकर वापस भागने लगा पर शक होने पर पुलिस ने व्यक्ति को पकडा व पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाया।
व्यक्ति ने अपना नाम आकाश भल्ला बताया, सख्ती से पूछताछ पर आकाश ने बताया कि एक्टिवा को चन्द्रबनी पटेलनगर से चोरी करी थी। आकाश ने 7 अन्य एक्टिवा चोरी करना बताया। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया कि वह बेरोजगार तथा नशे का आदी होने के कारण भीड-भाड वाली जगहो / दुकानो / मॉल के बाहर खडी स्कूटियों को चोरी कर उन्हे उचित दामो पर बेच था, जिससे खर्चा निकल जाता है और वह अपने नशे की पूर्ति कर लेता था।
अभियुक्त आकाश ने बताया कि जिन स्कूटियों की चोरी करता था, वाहन की आर.सी. व अन्य कागजात से उसी नम्बर की नम्बर प्लेट बनाकर, नई चोरी की गई स्कूटियों पर लगाकर बेचता था जिससे कोई शक नही कर पाता था, तथा लोगो कम दाम की स्कूटिया खरीद लेते थे। पूछताछ मे आकाश ने बताया कि उसने राजपुर, पटेलनगर से भी स्कूटियों चोरी करी है।
अपराध का तरीका –
अभियुक्त नशे का आदी है तथा अभि0 प्रतिदिन प्रात : अपने घर से हेलमेट लेकर जाता तथा भीड भाड वाली जगह / मॉल / दुकानो के बाहर खडी दुपहिया वाहनो की चोरी कर अन्यत्र उचित दामों बेचता है । शातिर किस्म का अपराधी आकाश स्वयं ही स्कूटियों की चोरी करता था । वह महगें कपडे एवं नये-नये कम्पनी के मोबाईल व जूतो का शौकीन है। आकाश के पास से
लगभग 4,80,000 / रूपये ( चार लाख आसी हजार रूपये ) का सामान मिला।