लक्सर की एसडीएम संगीता की हालत गंभीर, सांस लेने में आ रही है दिक्कत

    0
    414
    एसडीएम

    एक दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल ऋषिकेश एम्स में भर्ती लक्सर (हरिद्वार) की उपजिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया की हालत घटना के दूसरे दिन भी गंभीर बनी हुई है। उनका सेचुरेशन लेवल कम होने और सांस लेने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है।

    मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना के दौरान हरिद्वार लक्सर की एसडीएम संगीता कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिनके सरकारी वाहन को लक्सर रुड़की रोड पर एक डंपर ने सामने से सीधी टक्कर मार दी थी, जिसमें एसडीएम का वाहन चला रहा पीआरडी जवान की मौके पर मौत हो गई थी। इसके बाद एसडीएम को रुड़की के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। घायल संगीता इसी महीने स्थानांतरित होकर रुड़की आई थीं, जिनका आवास हरिद्वार में है।

    वह मंगलवार को सरकारी गाड़ी से नगला इमरती होते हुए लक्सर आ रही थीं। लंढौरा से आगे सोलानी नदी के पास सामने से आ गए 26 टायर वाले बड़े डंपर ने उनके वाहन को सामने से टक्कर मार दी थी, जिसमें वाहन चला रहे पीआरडी का जवान गोविंद 30 वर्ष पुत्र किशन राम निवासी झबरेड़ा की मौके पर मौत हो गई थी, इसी वाहन में पिछली सीट पर बैठी एसडीएम को भी गंभीर चोट लगी थी, दुर्घटना के बाद कैंटर का चालक अपना वाहन वहीं पर छोड़कर फरार हो गया था ।

    एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इलाज प्रक्रिया के दौरान बीते रोज एम्स के ट्रॉमा चिकित्सकों ने उनकी विभिन्न जांचें और एमआरआई की थीं। एमआरआई रिपोर्ट में उनकी गर्दन सहित छाती और सिर में गंभीर चोटें पाई गई हैं। साथ ही उनके एक हाथ की हड्डी भी टूटी पाई गई है। उन्होंने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया है, और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। पीआरओ थपलियाल ने बताया कि उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों का दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।