नैनीताल-खरना: एसडीआरएफ ने 810 लोगों को रेस्क्यू कर पहुंचाया सुरक्षित

    0
    419
    एसडीआरफ

    नैनीताल जिले के विभिन्न स्थानों से एसडीआरफ ने मंगलवार को मलबा में फंसे 810 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

    एसडीआरएफ टीम को चौकी खैरना से गरम पानी के पास अत्याधिक जलस्तर बढ़ने के कारण कुछ लोगों के फंसे होने सूचना मिली। इसके बाद टीम पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी लाल सिंह के हमराह टीम मय राफ्ट और रेस्क्यू उपकरणों के साथ रवाना हुई। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू टीम पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची। यहां पर 25-30 मकानों में पानी भर गया है और कुछ मकान पूर्णत: नष्ट हो गए हैं जोकि नदी के किनारे बसे हुए थे।

    रेस्क्यू टीम की ओर से घटनास्थल से लगभग 750 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके पश्चात तहसीलदार खैरना की ओर से बताया गया कि लगभग 15 से 20 लोग छड़ा और लोहाली के मध्य मलबा आने के कारण फंसे हुए हैं।

    उक्त सूचना पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों संयुक्त अभियान चलाकर लगभग 60 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके साथ ही उनके रहने की व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय, होटलों में की गई।