टनल में फंसे 114 इंजीनियरों और मजदूरों को सकुशल निकाला

0
605
टनल

ट्रेनों के लिए बनाई जा रही शिवपुरी टनल में फंसे 114 इंजीनियरों व मजदूरों को मुनि की रेती पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला है।

पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि सोमवार को सुबह के वक्त एलएण्डटी कम्पनी शिवपुरी के प्रबंध अजय प्रताप सिंह ने चौकी प्रभारी शिवपुरी को दूरभाष से सूचना दी, कि उनकी कंपनी के एडिट-2 की टनल में काम करने वाले मजदूर एवं इंजीनियर टनल के करीब तीन सौ मीटर अंदर फंस गए हैं। टनल में करीब 4 फीट पानी भर गया है। सूचना पर चौकी प्रभारी शिवपुरी तत्काल मौके पर मय फोर्स पंहुचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।

एलएण्डटी कम्पनी की टनल के अंदर करीब 4 से 5 फीट पानी भर गया था। लगातार पानी बढ़ता जा रहा था।टनल के बाहर मलबा आने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही थी। इसे देखते हुए पोकलैंड मशीन ने निकासी बनाते हुए मलबा हटवाकर पानी को बाहर निकाला गया। इसके बाद रस्से सहित अन्य आपदा उपकरणों से टनल में जाकर वहां काम करने वाले 114 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया।

इसके लिए एलएण्डटी कम्पनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुलिस की त्वरित कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और सुरक्षित रेस्क्यू के लिए आभार जताया। रेस्क्यू टीम में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश शाह, एसआई प्रदीप रावत सहित अन्य पुलिस कर्मियों में मनीष कुमार, रविंद्र राणा, जयदीप नेगी, दिवाकर फलोरिया, दीपक रावत आदि शामिल रहे।