अनोखी पहल: केदारनाथ में SDRF की चाय दे रही श्रद्धालुओं को गर्मी

0
1272
SDRF Uttarakhand police is serving tea in kedarnath
SDRF Uttarakhand Police

श्री केदारनाथ आस्था पथ पर आधत्मिक अहसास के साथ ही, श्रद्धालुओं को मिल रही है गर्मा गरम चाय। जी हां, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस श्री केदारनाथ यात्रा में आये सैकड़ो श्रद्धालुओं को चाय और गर्म पानी उपलब्ध करा रही है।

अतिथि देवो भवः के ध्येय को सच साबित करते हुए एसडीआरएफ जवानों का कार्य तीर्थ यात्रियों को काफी पसंद आ रहा है।जवानों के मनोबल को बढ़ाये रखने के लिए यात्री सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से प्रोत्साहित कर रहे है।बहुत से यात्री एसडीआरएफ के जवानों को विषम मौसम एवं परस्थितियों में मानव सेवा के समर्पण पर शाबासी एवं दुवाएं दे रहे हैं।

SDRF Uttarakhand police is serving tea in kedarnath
SDRF Uttarakhand Police

सोनप्रयाग से लगभग 21 किमी पैदल जाने वाले यात्रियों को कड़कड़ाते सर्द, मौसम में लम्बी थका देने वाली धार्मिक यात्रा के बाद एक अद्धभुत सौंदर्य समेटे रुद्रा प्वाइंट से श्रीकेदार मन्दिर के प्रथम दर्शन होते है, और कुछ ही दूर केदारपुूरी धाम जहाँ आस्था पथ में सरसराती बर्फीली हवा में एसडीआरएफ जवान चाय पिला कर यात्रियों की थकान को कम कर रहें है।

एसडीआरएफ जवान श्रीकेदार घाटी में अनेक रेस्क्यू ऑपरेशनों को अंजाम दे रहे है रात्रि में भी एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें यह सुनिश्चित करने की करने की कोशिश करती है की यात्रा मार्ग में कोई यात्री फंसा न हो। किसी भी सूचना पर जवान तत्काल मदद हेतु रवाना होते है।

अब तक एसडीआरएफ ने 810 रेस्क्यू ऑपरेशनों से लगभग 4505 घायलों का जीवन सुरक्षित किया, जबकि लगभग 710 शवों को विभिन्न स्थानों एवं दुर्घटना स्थल से बरामद किया है। इन आकड़ो में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने पर यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थान में पहुँचाने के आंकड़े सम्मलित नही है जिनकी सख्याँ लगभग 10 हजार से ज्यादा है। जिन्हें सम्मलित करने पर आकड़ा 14000 के पार पहुंचता है।