द्वितीय बुल्सआई ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारम्भ

0
851

राजपुर रोड़ देहरादून स्थीत बुल्सआई शूटिंग अकादमी में द्वितीय बुल्सआई ओपन शूटिंग चैंपियनशीप का शुभारम्भ राष्ट्रीय निशानेबाज संजय कुमार ने किया ।

प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 29-4-2018 को खेला जाएगा, बुल्सआई के सस्थापक अरुण सिंह ने बताया कि, “प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अतंराष्ट्रीय स्तर के 250 से अधिक निशानेबाज भाग ले रहे है।”

इसके अतिरिक्त देहरादून स्थित विन्टेज हाल स्कूल, सोशल बलूनी स्कूल, बुल्सआई शूटिंग अकादमी, गन एंड गन अकादमी ऋषिकेश,शूटर वर्ल्ड अकादमी, गुरुकुल पौंधा, राणाइन्स्टीट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्ट्स, श्री राम कॉन्टिनेंटल स्कूल, कसिगा स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ,दून इन्स्टीट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्ट्स ,टेनेक्स शूटिंग अकादमी आदि संस्थाओं के निशानेबाज भाग ले रहे है ।

इस अवसर पर विरेश रोहिला, अंकुर गोयल, अंकुर पांडे, नवीन चौहान, धीरेंद्र सिंह नेगी, अनिरुद्ध पँवार , दिलराज कौर, शोभित रोहिला, शिवम शर्मा, शुभम नायक, सक्षम वर्मा आदि मौजूद थे ।