देश के 70 जिलों में दूसरा सीरो सर्वे शुरू, दो हफ्तों तक चलेगा सर्वे

0
617
कोरोना
देश में कोरोना के प्रसार का पता लगाने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दूसरे सीरो सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है। यह सर्वे अगले दो हफ्तों तक चलेगा, नतीजों का विशलेषण करके उसे जारी किया जाएगा।
गुरुवार को को आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि देश के 70 जिलों को इस बार चुना गया है। इस बार बड़ी संख्या में लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। दो हफ्तों तक चलने वाले इस सर्वे के बाद इनके नतीजों को अध्ययन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने इससे पहले भी देश में सीरो सर्वेक्षण करवाया था, जिसमें .3 प्रतिशत लोगों में ही एंटीबॉडीज विकसित होने की बात सामने आई थी। हालांकि दिल्ली में अब तक दो बार सीरो सर्वे हो चुका है, जिसके तहत 23 फीसदी और 29 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज विकसित पाए गए। दिल्ली में सीरो सर्वे 2 सितम्बर से शुरू कर दिया गया है। इस सीरो सर्वेक्षण से शहर में कोरोना के प्रसार व उसकी गति का पता चलता है, जिससे प्रशासन इसे रोकने के लिए व्यापक कदम उठा सके।