उत्तरकाशी : पुरोला में 19 जून तक धारा 144 लागू, बजरंग दल ने जताई नाराजगी

0
490
पुरोला
FILE

आखिर जिला प्रशासन पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत को रोकने में कामयाब हो गई है। जिला प्रशासन ने माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए पुरोला में भारी पुलिस बल तैनात कर आज से 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है।

यह जानकारी उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पुरोला में महापंचायत की अनुमति नहीं दी गई है। बुधवार को उत्तरकाशी हनुमान मंदिर में पहुंचे बजरंग दल के अध्यक्ष अनुज वालिया ने इसको लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुरोला में महापंचायत को रोकना हिन्दुओं के खिलाफ बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि महापंचायत को शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा था, लेकिन प्रशासन जिहादियों को संरक्षण देने का काम कर रहा है। आज ही धारा 144 लागू कर दी गई। इससे पहले जब इतना बवाल हुआ, तब जिला प्रशासन कहां सो रहा था।

उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार से ऐसे अफसरों को हटाने की मांग रखेंगे। प्रशासन ने मुस्लिम लीडर असदुद्दीन ओवैसी के दबाव में आकर महापंचायत को रोका है। धारा 144 लागू होने पर भी महापंचायत से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि 19 जून के बाद कभी भी महापंचायत कर सकते हैं। किसी से डरने वाले नहीं है।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अजय बडोला, यशपाल वशिष्ठ, किरन पंवार, , गीता गैरोला, उषा जोशी, सरिता पडियार, मौजूद रहे हैं।