विधानसभा सत्र : सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता

0
479
देहरादून,  विधानसभा शीतकालीन सत्र आज यानि बुधवार से शुरू हो रहा है। सत्र के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लिया है। एसएसपी अरूण मोहन जोशी ने सत्र के दौरान सुरक्षा में नियुक्त किये गये  पुलिस बल को ब्रीफ किया।
ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय से दो घण्टा पूर्व अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँच कर ड्यूटी के सम्बन्ध में अच्छी तरह से जानकारी कर लें। ड्यूटी के दौरान आचरण संयमित रखें तथा किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें। किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दें।
विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की भली प्रकार से चैकिंग कर लें। किसी भी प्रकार की ज्वलनशील व संदिग्ध वस्तु को अन्दर ले जाने की अनुमति कदापि न दी जाए। केवल अधिकृत व्यक्तियों/पासधारकों व उनके वाहनों को ही अन्दर जाने की अनुमति दी जाए।
बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी किसी जूलूस व धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुचने पायें। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधिनस्थ नियुक्त किये गये पुलिस बल से सामन्जस्य स्थापित कर उन्हे ड्यूटी के सम्बन्ध में भलीभांति ब्रीफ कर लें। किसी भी घटना के घटित होने पर उसकी तत्काल वीडियोग्राफी फोटोग्राफी करने के निर्देश दिये गये।