कार्ट की नाराजगी के बाद बाघ और हाथियों की सुरक्षा होगी पुख्ता

0
741
हाईकोर्ट

देहरादून। अब कार्बेट और राजाजी पार्क में बाघ और हाथियों की सुरक्षा ने लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद वन विभाग सुरक्षा इंतजामों में जुट गया है। वहीं, कोर्ट ने मार्च तक वहां वन्यजीव सुरक्षा के लिए विशेष ढांचा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

पिछले साल कार्बेट और राजाजी में बाघ और हाथियों के शिकार और संदिग्ध मौतों के कई मामले सामने आए थे। जिसे लेकर कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी। इस पर कोर्ट ने वन विभाग को वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए तीन माह में विशेष इंतजाम करने के आदेश दिए। इसके बाद वन विभाग ने सुरक्षा इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। विभाग की ओर से पिछले साल के डाटा के आधार पर इन दोनों जगहों पर शिकार के लिहाज से संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।

वाइल्ड लाइफ के एपीसीसीएफ डा. धनंजय मोहन ने बताया कि वन्यजीव सुरक्षा को लेकर अदालत का विस्तृत आदेश आया है। जिसमें कार्बेट और राजाजी में मार्च तक विशेष सुरक्षा ढांचा तैयार करने को कहा गया है। विभाग की ओर से इस पर काम शुरू कर दिया गया है।