धर्म परिवर्तन से शादी कर कोर्ट से मांगी सुरक्षा

0
835

हाईकोर्ट ने धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाली युवती व उसके पति समेत परिवारवालों को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। युवती ने हिंदू युवक से विवाह किया है।

हरिद्वार जिले के बहादराबाद की रहने वाली आरोही उर्फ शबाना पत्नी आसित गोला ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में खुद को बालिग बताया। कहा कि  इसी माह 20 जून को उसने हिंदू धर्म अपनाया और आसित से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह किया।  21 जून को रजिस्ट्रार लक्सर से विवाह प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया है।

युवती के अनुसार गैर मजहब में शादी करने के कारण उसका भाई शाहरुख व बिरादरी के अन्य लोग उसे और पति को जान से मारने की नियत से तलाश रहे हैं। पति की जान को खतरा है।

न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद हरिद्वार के एसएसपी को दंपती व परिवारवालों को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए।