सैफई के तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, एक की मौत, 15 घायल

0
804

यूपी के सैफई के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार में सड़क पर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

हादसे की वजह एनएच में गड्ढे बताए जा रहे हैं। बस में सैफई क्षेत्र के आसपास के गांव के करीब 55 लोग सवार थे, जो तीर्थस्थलों के भ्रमण के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि कुरुक्षेत्र से उनकी बस हरिद्वार पहुंची और यहां से सभी ऋषिकेश जा रहे थे। अलकनंदा होटल के निकट एक गड्ढे पर बस उछल कर सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
हादसे में विद्याराम (55 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। 15 घायलों में चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बस में सवार अन्य लोगों को मामूली चोट आई हैं। हादसे के बाद से बस चालक और परिचालक फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां घायलों को लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया वहीं मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फरार चालक-परिचालक की तलाश कर रही है।