अब सेल्फी लेने वालों पर पुलिस की नज़र

    0
    854

    उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में सेल्फी के क्रेज़ और उनसे होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिये क़दम उठाने शुरू कर दिये हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने राज्य में कई जगहों पर सेल्फी लेने की मनाही का प्रचार शुरू किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए रुस महानिदेशक एमए गणपति ने बताया कि “पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों से सेल्फी लेने के दौरान लोगों के हादसों का शिकार होने की घटनाओं सामने आई हैं। इसके चलते पुलिस ने कुछ जगहों पर सेल्फी ने लेने की एडवाइज्री जारी की है।”

    महानिदेशक ने ये भी कहा कि सेल्फी लेने के चलने को कम करने के लिये इन जगहों पर साइन बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। हांलाकि गणपति ने ये साफ़ कर दिया कि ये काम पुलिस का नहीं है और अंत में ख़ुद लोगों को भी अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहना पड़ेगा। पर क्योंकि पुलिस इस काम में मदद कर सकती है इसलिये विभाग की तरफ़ से ये क़दम उठाया जा रहा है।

    जिन स्थानों पर सेल्फी लेने को रोका जायेगा उनमें हरिद्वार,देहरादून,ऋषिकेश,उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग के अलावा रिवर जोन,किसी भी नदी के किनारे, और कोई भी ऐसी जगह जहां सेल्फी लेने में खतरा हो वहां पर सेल्फी लेना मना हो गया है।आपकों बतादें कि कि पिछले कुछ दिनों में सेल्फी लेने के क्रेज में बहुत से लड़कें और लड़कियां अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।

    गौरतलब है कि पिछले दिनों सेल्फी लेते स गंगा में गिरने से लेकर पहाड़ से फिसलने के चलते कई लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी थी। इसके बाद पुलिस का ये क़दम ज़रूरी तो है ही पर लोगों को भी ख़ुद अपनी मस्ती और सुरक्षा के बीच क अंतर को लेकर जागरूक होने की ज़रूरत है।