फोटो खींचने पर गजराज को आया गुस्सा

0
861

हरिद्वार, जंगल की दुनिया जितनी सुंदर होती है, उतनी ही खतरनाक भी है। देश-विदेश से उत्तराखंड में पर्यटक जंगल सफारी और जानवरों को देखने के लिए आते है, लेकिन कभी-कभी पर्यटक जानवरों का निवाला बनने से भी बच जाते हैं। कुछ ऐसा ही राजाजी नेशनल पार्क में देखने को मिला।

जंगलों के अंदर जरा सी लापरवाही कभी-कभी भारी भी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में, जहां हरिद्वार के रहने वाले पांच युवक जंगल की सफारी के लिए पार्क गए थे। पांचों दोस्तों के इस ग्रुप को खुली जिप्सी में जंगल की सफारी करना बेहद भा रहा था। लेकिन मुश्किल तो तब पैदा हो गई जब अचानक रास्ते में उन्हें एक टस्कर हाथी दिखाई दिया।

जिप्सी के ड्राइवर ने रोज की तरह सावधानी से गाड़ी को निकाला, लेकिन गुस्से से भरे गजराज ने शायद ये सोच लिया था कि इन्हें बिना डराए जंगल से नहीं भेजना है। सभी दोस्तों को ड्राइवर ने गाड़ी के अंदर से ही फोटो लेने के लिए कहा। इस दौरान हाथी को और गुस्सा आया, वह गाड़ी के पीछे दौड़ पड़ा, जिसके बाद पर्यटक हक्के-बक्के रह गए। लेकिन अच्छा ये रहा कि ड्राइवर ने गाड़ी जल्दी वहां से निकाल ली वरना क्या होता खुद उन पर्यटकों को नहीं पता था।