देहरादून सर्राफा में सप्ताह के पहले दिन बहुमूल्य धातुओं में तेजी

0
556
Gold and silver biscuits

देहरादून,  स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण सप्ताह के पहले दिन सोमवार को देहरादून सर्राफा बाजार में महंगी धातु सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज की गई। जिससे शुद्ध सोना 100 रुपये तेजी के साथ 33,780 रुपये तो वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की रुची के चलते चांदी भी 160 रुपये उछाल के साथ 40,160 पर पहुंच गया।

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को देहरादून सर्राफा में शुद्ध सोना 100 रुपये तेजी के साथ 33,780 प्रति 10 ग्राम और गिन्नी 150 ग्राम बढ़कर 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। जबकि चांदी 160 रुपये चढ़कर 40,160 प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी सिक्का 500 रुपये चांदी तोला 400 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ दोनों की की​मतें स्थिर बनी हुई है। वहीं सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय बाजार में सोने चंदी जैसी बहुमूल्य धातुओं में लिवाली बढ़ने के कारण तेजी देखने को मिल रहा है।

देहरादून सर्राफा मंडी में सोने-चांदी का भाव
24 कैरेट : 33,780 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट : 32,950 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) : 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 केरेट (हॉलमार्क) : 21,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी : 27,000 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी : 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी : 400 रुपये प्रति तोला
चांदी सिक्का : 500 रुपये प्रति 10 ग्राम