(हरिद्वार) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल शनिवार को आम जायरीन की हैसियत से कलियर दरगाह में चादर चढ़ाने गई थीं। वहां उन्हें बहुत कटु अनुभव हुआ। उनसे कई तरह से अवैध वसूली की गई। इसके बाद उनके आदेश पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है।
दरअसल, लंबे अर्से से शिकायत मिल रही थी कि कलियर दरगाह में आम जायरीन से अवैध वसूली की जाती है। शनिवार को मामले का संज्ञान लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल हकीकत जानने के लिए आम जायरीन बनकर निजी गाड़ी से कलियर जा पहुंची। वहां उन्होंने तीनों दरगाह का निरीक्षण किया। सबसे पहले दरगाह इमाम साहब पहुंची। वहां अवैध रूप से बनाई गई पार्किंग स्टैंड पर ठेकेदार ने उनसे 50 रुपये पार्किंग के लिए वसूला। इसके बाद चादर पोशी के दौरान दरगाह कर्मचारियों ने नितिका की थाली से जबरन 50 रुपये उठाकर रख लिए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका ने कहा कि उन्हें दरगाह की गुल्लक में ये पैसे दान करने हैं तो कर्मचारियों ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुस्से में तमतमा उठीं। उन्होंने दरगाह कर्मचारी और पार्किंग ठेकेदार को पुलिस हिरासत में दे दिया। इसके बाद वह दरगाह साबिर पाक पहुंची। यहां भी दरगाह कर्मचारियों ने उनसे 50 रुपये की अवैध वसूली की। दरगाह किलकिली में सबकुछ ठीक मिला। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर तीन दरगाहों के कर्मचारियों समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार है। वहीं तीन दरगाहों की कमेटी ने आरोपी तीन कर्मचारियों को उनके कार्य से हटा दिया है।