मौसम की मार: प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश के आसार, पिथौरागढ़ में स्कूल बंद

0
679

देहरादून,  सूबे के सात जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी किया है। खासकर उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती हैं।

रविवार को मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “प्रदेश के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर अौर पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। चौबीस घंटे का प्रशासन को एलर्ट भेज दिया गया है।” पिथौरागढ़ में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने स सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

  • थराली के रतगावँ मे भारी बारिश से 9 दुकानों और 6 गाड़ियो के बहने की सुचना मिली।
  • घाट तहसील के सेराबगड़ के मौख मल्ला गावँ मे 7 मकान बह गये।
  • घाट तहसील के धुरमा कुण्डी गावँ मे 5 मकान एवं 5 गौशाला  बह गई।
  • जिलाधिकारी आशीष जोशी ने सभी जिला स्तरीय आईआरएस टीम के अधिकारियो के साथ सुबह 4:00 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में स्थिति की समीक्षा करते हुए थराली आईआरएस टीम को तुरन्त राहत बचाव के लिए रवाना होने के निर्देश दिये हैडीएम ने थराली व घाट एसडीएम को रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थलों का मौका मुआयना करने तथा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता होगी तो एनडीआरएफ को भी भेजा जायेगा।

वहीं बारिश के कारण प्रदेश की तमाम सड़कें अवरुद्ध हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में कुल 19 सड़कें अवरुद्ध हैं। सड़कों का आकलन किया जा रहा है। जिले में बारिश से प्रभावित कुल 77 परिवारों के 299 सदस्य राहत शिविर में रह रहे हैं।

उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 108) छोटे-बड़े वाहनों के लिए खुला है। एनएच 94 भी छोटे-बड़े वाहनों के लिए खुला है। चमोली जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 58) बद्रीनाथ तक सभी वाहनों के लिए खुला है। जिले में शनिवार रात जमकर बारिश हुई, लेकिन रविवार सुबह से धूप खिली हुई है।

राजधानी देहरादून में बारिश के कारण 21 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि पौड़ी जिले में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। बागेश्वर जिले में 15 मार्ग यातायात के ​लिए अवरुद्ध हैं। अवरुद्ध सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।